PM Yashasvi Ycheme | Yashasvi Scholarship Yojna

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022 । पात्रता और चयन प्रक्रिया

PM yashasvi Yojana 2022

नमस्कार दोस्तों, PM Yashasvi Scholarship Scheme 2022 के बारे में जानकारी चाहते हैं। आप भी  अपनी 9वीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा की पढाई Top Class Schools से करना चाहते है। इस आर्टिकल में आपको विस्तार से  जानकारी दी जाएगी तो अंत तक पढ़े Yashasvi Scholarship Scheme details are available here read full post.

दोस्तों नमस्कार। अगर आप पंतप्रधान यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह पर आ गए हैं। आपके मन में अभी एक प्रश्न आया होगा कि “Pm yashasvi Yojana 2022 online application kaise kare” और यशस्वी योजना की पात्रता एवं उद्देश्य क्या है और उसका पीएम यशस्वी योजना चयन कैसे करें। हम सभी प्रश्न का जवाब आपको यहां पर मिलेगा कृपया पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

हम आपको बता देते हैं कि, PM Yashasvi Scholarship Scheme  के तहत  कुलह 15,000   प्रवेश परीक्षा पास  करने वाले छात्र छात्राओं को  उनके 9 वीं कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा की शिक्षा हेतु Top Class Schools  मे पढ़ने का शानदार व धमाकेदार अवसर प्रदान करने हेतु इस योजना का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया गया है तो इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

PM Yashaswi Scholarship Yojana for OBC, ST Students:

pantpradhani yashasvi scholarship Yojana 2022 के तहत बच्चों के भविष्य को संवारने हेतु भारत सरकार ने 9th से 11th कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों उनकी आगे की पढ़ाई करने हेतु इस यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने हेतु नियोजित तिथि के पहले आपको आवेदन पत्र सदर करना पड़ेगा। तो चलिए पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करते हैं पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Pm yashasvi scheme यह छात्रवृत्ति योजना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर भारत देश के गरीब घर के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए यह छात्रवृत्ति योजना प्रदान की जाती है। पंतप्रधान यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के अनुसार जो छात्र नवी इसे 11वीं कक्षा पढ़ते ही उनके उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप स्वरूप उनको आर्थिक मदद दी जाती है।

भारत सरकार का लक्ष्य है कि यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022 के माध्यम से 85 लाख छात्र को लाभार्थी करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना से अनुसूचित जनजाति (SC/ST) पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा गरीब वर्ग (EWS) को अपने बच्चों को पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद की जाएगी।

Principal of PM yashasvi yojana 2022 । प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य क्या है?

भारत देश एक विकासशील देश है और देश का विकास करना है तो देश की युवा पढ़ा लिखा होना जरूरी है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम है “प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना”.

पीएम यशस्वी योजना के तहत देश में जो वंचित गरीब मागास वर्ग समाज की छात्र है वह छठी सातवीं तथा दसवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसका ज्यादातर कारण आर्थिक सहायता न मिलने के कारण है। इस समस्या को सुधारने हेतु भारत सरकार ने प्रधानमंत्री एसएसपी स्कॉलरशिप योजना का निर्माण किया है। इस योजना का लक्ष्य 85 लाख छात्र को लाभ देना है।

Yashasvi Yojana Important Date’s । पीएम यशस्वी योजना 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीख नीचे दी गई है :-

योजना का नाम (NAME OF Scheme)प्रधानमंत्री एसएसपी स्कॉलरशिप योजना 2022
organisationकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी स्वरूपदेश के 9 वीं से 11 वीं कक्षा के छात्र छात्राएं
परीक्षा का स्थानसंपूर्ण भारत में 78 शहरों में परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा शुल्कमुफत ( 00/-)
अधिकृत वेबसाइटयहां क्लिक करें
आवेदन प्रक्रियाआवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा।
आवेदन शुरुआत तिथि27 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है 26 अगस्त 2022 की शाम 5:00 बजे तक
YET Exam Date11 सितंबर 2022
PM Yashasvi Yojana 2022

Schedule of Entrance Exam of PM Yashasvi Scholarship Scheme?

  • Yashasvi scholarship pariksha कंप्यूटर द्वारा दी जाएगी
  • परीक्षा कालावधी 3 घंटे का रहेगा।
  • pm Yashasvi scholarship scheme 2022 exam pattern यशस्वी योजना परीक्षा परीक्षा पैटर्न वस्तुनिष्ठ के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे।
  • Yashasvi Yojana pariksha 2 भाषा में ली जाएगी एक हिंदी और दूसरी अंग्रेजी।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्रों को आर्थिक स्वरूप में सहायता की जाएगी।

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता। Pm Yashasvi scheme financial structure

  • प्रधानमंत्री एसएसपी स्कॉलरशिप योजना जून-जुलाई के मंत्र में ली जाएगी और इसमें मेरिट टेस्ट लिया जाएगा और मेरिट लिस्ट के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
  • यशस्वी योजना के अनुसार नवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को 75 हजार प्रतिवर्ष तक स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के अनुसार 11वीं कक्षा के छात्रों को 125,000/- स्कॉलरशिप प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अनुसार राज्य सरकार को 40 प्रतिशत और केंद्र सरकार को 60 प्रतिशत योगदान रहेगा।

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना सिलेबस। Pm Yashasvi scheme scholarship exam syllabus

Subject Name विषयों के नामप्रश्न संख्याकुल अंक
विज्ञान2080
गणित30120
सामाजिक जागरूकता /ज्ञान25100
सामाजिक विज्ञान25100
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप एग्जाम सिलेबस 2022

PM Yashasvi scholarship scheme Eligibility । यशस्वी स्कॉलरशिप योजना छात्र की पात्रता क्या है?

  • पंतप्रधान यशस्वी योजना का आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक भारतीय संविधान द्वारा अनुसूचित जाती जमाती, आरक्षण के नियमों के अनुसार पात्र होना चाहिए।
  • PM Yashasvi Yojana के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्रों को एग्जाम देने से पहले आठवीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • पीएम यशस्वी योजना का लाभ 9 वी कक्षा से 11वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र छात्राएं ले सकते हैं।
  • pm Yashasvi Yojana लाभ लेने हेतु आवेदक के माता-पिता का वार्षिक आय 2.5 लाख के ऊपर नहीं होना चाहिए।
  • नवी कक्षा के एग्जाम के लिए आवेदन करने वाला छात्र की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिए।
  • 11वीं कक्षा के छात्र की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे छात्र के पास कास्ट सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

important document for pm Yashasvi scholarship scheme 2022 । पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • आवेदक का स्थायी अधिवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक अकाउंट पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभी तक का राशन कार्ड
  • आवेदक के माता-पिता का आधार कार्ड

PM Yashasvi Yojana ka aavedan arj kaise karen । यशस्वी योजना आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको अधिकृत वेबसाइट को विजिट करना होगा जो किया दी गई है । https://yet.nta.ac.in/ इस वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • अब आप होम पेज पर है यहां पर आपको Userful Links के नीचे रजिस्टर (Register) option इस पर क्लिक करना है। (Pm yashasvi yojana scholarship)
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल गया होगा उसमें आपकी जानकारी आपको फील करनी होगी। यानी कि आवेदक का नाम आवेदक की जन्म तारीख आवेदन का ईमेल आईडी एड्रेस और आपका पासवर्ड आपको डालना पड़ेगा। फिर आपको रजिस्टर आईडी मिलेगी तो उसको संभाल कर रखें।

How to Login for PM Yashasvi Yojana । पीएम यशस्वी योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

  • अभी तक आपका रजिस्ट्रेशन हो गया होगा अब आप को अधिकृत वेबसाइट पर होम टैब में लॉगइन इन ऑप्शन (Login) पर क्लिक करना है
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो अप्लीकेशन नंबर मिला है वह उसमें डालना होगा और उसके बाद जो आपने पासवर्ड डाला है वह भी डालना पड़ेगा।
  • उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें आपका अकाउंट ओपन होगा इस प्रकार आप लॉगिन होंगे।

Pm Yashasvi Yojana ke aavedak ke liye kuchh important link niche Di gai hai. Pm Yashasvi Yojana notification download karne ke liye niche Di Gai link per click karke aap PDF download kar sakte hain.

Most Important links For PM Yashasvi Yojana 2022

Download Notification

National Testing Agency website link

list of School website link

PM Yashasvi Yojana 2022 Exam Notification

FAQ

Q1. Who are eligible for PM scholarship 2022?

Ans:- Applicant Having a minimum 60% marks in Minimum Entry Qualification (MEQ) i.e. 10+2/Diploma/Graduation or equivalent in case of a new applicant.

Q2.Who are eligible for PM Yashasvi Yojana scholarship?

Ans :- in this scholarship scheme Those students are learning in 9th class to 11th class they can apply for Yashasvi Yojana scholarship scheme.

Thank You ……Share To All……

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: