Top Small Business ideas Under Rs. 5,000 /-
दोस्तों हर कोई इंसान अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है। लेकिन कौन सा बिजनेस शुरू करें और उसकी लागत क्या होगी? नवीनतम बिजनेस आइडिया कहां से लें? नई नेताम बिजनेस की जानकारी कैसे प्राप्त करें? न्यू बिजनेस के लिए क्या क्या सामग्री लगेगी?
इस प्रकार के बहुत सारे प्रश्न का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा। आप यह पोस्ट शुरू से अंत तक पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
एग्रीगेटर्स यानी कि एक प्रकार का सेवा देने वाला समूह होता है। उसमें लोगों की दैनंदिन जरूरत की चीजों की परिपूर्ति की जाती है उदाहरणार्थ की, साफ सफाई या फिर उनका मेंटेनेंस किया जाता है। एग्रीगेट और यह एक ऐसा व्यवसाय है कि वह आज दुनियाभर में काफी सफल हो रहे हैं।
इस बिजनेस में आपको जीरो इन्वेस्टमेंट लग सकती है। और यह बिजनेस आपको साल भर में करोड़पति बना सकता है। जो इंसान अपने काम को सफलतापूर्वक और लोगों को उचित सेवा देगा और मैनेजमेंट करके और थोड़ी पार मार्केटिंग करके इस बिजनेस से वह लाखों रुपए तक कमा सकता है।
Zero investment business idea – Handyman Business
Handyman हिंदी में यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें जीरो प्रतिशत लागत होती है। एक ऐसा काम है जहां पर प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, कार वाशिंग और होम क्लीनिंग जैसी बहुत सारी सुविधा आपको लोगों को देनी पड़ेगी।
शुरुआत में आपको इन सभी लोगों को नौकरी पर नहीं है बल्कि उनको एक “एग्रीमेंट” कर लेना है।
हिंदी में इनकी सर्विस शुरू करने के बाद जब आपको कोई आर्डर आता है। तो यह लोग आपके क्लाइंट को सर्विस देंगे। अब आपके हिंदी मन को आपको एक यूनिफार्म तय करना होगा जब भी वह लोगों के घर जाकर सर्विस उपलब्ध कराएगा तो वह उसी यूनिफॉर्म में जाएगा। और हैंडीमैन की सर्विस देने के बाद उनको अपने बिजनेस का एक पंपलेट या पर्चा भी लेकर आएगा ताकि वह अन्य लोगों को बता सके।
यानी कि यहां पर आपकी हैंडीमैन सर्विस की मार्केटिंग होगी जिसमें आपकी दी जाने वाली सभी सुविधाओं का विवरण होगा जिससे आपके हैंडीमैन सर्विस से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकेंगे।
Handyman Service in India :
भारत देश में हैंडीमैन सर्विस की सुविधा कुछ लोगों ने शुरू कर दी थी। लेकिन उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अपना फोकस लोगों के सब्सक्रिप्शन पे किया था। तो आपको शुरुआती में लोगों को सर्विस उपलब्ध करने में फोकस करना चाहिए। जैसे जैसे आपकी सर्विस लोगों को पसंद आने लगेगी वैसे वैसे आप का सब्सक्रिप्शन अपने आप बढ़ जाएगा। और बाद में आप एक आपका खुद का ऑफिस खोलकर हैंडीमैन सर्विस उपलब्ध करने के लिए कुछ लोग सैलरी के तौर पर रख सकते हैं।
Red Also:- प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022 । पात्रता और चयन प्रक्रिया छात्रों को 125,000/- स्कॉलरशिप प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी
Handyman Business Idea Earn 30000 to 50000 per month
हैंडीमैन की सर्विस एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर आपको कुछ सामान खरीद कर आप जीरो इन्वेस्टमेंट कर कर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। हैंड मेड सर्विस यह एक सेवा समूह के तौर पर जानी जाती है इसमें आपको दो या तीन लोगों को साथ में रखना अपना बिजनेस चलाना होगा।
उदाहरणार्थ :- १) प्लंबर का काम करना
२) इलेक्ट्रिशियनन का काम करना
३) कारपेंटर का काम करना।
४) कार वाशिंग करना।
५) होम क्लीनिंग
इस प्रकार के लोगों को आप को ढूंढ कर उनका एक समूह बनाकर आप हैंडीमैन की सर्विस शुरू कर सकते हैं बस आपको मार्केटिंग करना होगा और उसका मैनेजमेंट करना होगा।
FAQ About Business Idea
Q.1 How to find Small business ideas?
Ans :- Every one want fresh business idea to start there journey here we have published some ideas on Mahanews.org just scroll up and read content right now.
Q. What is Handyman service?
Ans:- Handyman service is fresh rising business in indea. handyman service mean groups of 3 or 4 people who can give various service to publice on call.