CEIR Portal -How to Find Lost Mobile Phone :- नमस्कार दोस्तों! आज के डिजिटल युग में हर आदमी के पास एंड्राइड मोबाइल है और मोबाइल फोन के बगैर हर किसीका काम करना मुश्किल हो गया है | सुबह से रात सोने तक हम हर जगह मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है जैसे की किसी से वार्तालाभ करना, किसी को पेमेंट करना, किसी डॉक्यूमेंट का फोटो स्टोर करना, हिसाब किताब का जतन करना आदी. आप खुद सोच सकते हो की हमारे मोबाईल का हमारे जीवन क्या स्थान है | हमारे मोबाईल में हमारे सभी आप्तजनों के संपर्क के नंबर होते है किसी के ऑफिस के महत्वपूर्ण संदेश होते है आदी. अब अचानक से आपका मोबाइल खो जाय या चोरी हो जाये तो कैसा दर्द होता है यह सिर्फ जिसका मोबाइल खोया हो वही बता सकता है |
What IS CEIR Portal | CEIR पोर्टल पंजीकरण क्या है?
आज इस लेख में हम आपको खोए हुये मोबाइल फोन को कैसे वापस पा सकते है यह बताएँगे | भारत सरकारद्वारा खोए हुए मोबाइल फोन को खोजें हेतु तथा नकली मोबाइल फोन बाजार पर अंकुश लगाने हेतु एक पोर्टल का निर्माण किया है जिसका नेम है “CEIR पोर्टल पंजीकरण” इसका फुल फॉर्म है “Central Equipment Identity Registration” हिंदी भाषा में इसे केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल कहते है. इस पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल को खोजने के लिए ऑनलाइन शिकायत करके आप घर बैठे आपना मोबाइल खोज सकते है | यह पोर्टल सन २०१७ में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया था और इस के माध्यम से लाखो मोबाइल ट्रेस किये गए और आवेदक को वापस किये गए है | इस लेख में, हम आपके साथ CEIR अधिकारियों के सभी विवरण साझा करेंगे तथा खोए हुए मोबाइल फोन के मामले में भरने के लिए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध आवेदन पत्र (Application Form for Lost Mobile)के लिए एक सीधा लिंक भी प्रदान करेंगे। इस तरसे आप Find lost mobile phone खोया मोबाइल ब्लॉक कर संकते हे |
CEIR पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल फोन को कैसे खोजें ? स्टेप बाय स्टेप जानकरी
अगर आप आपना खोया हुवा मोबाइल फोन वापस पाना चाहते है तो यह पोस्ट अंत तक पढ़िए नही अधूरी जानकारी न ले | (Find Lost Mobile Using google)
CEIR Portal to Search Lost Mobile इस पोर्टल के लिए भारत का दूरसंचार विभाग द्वारा सन 2017 से “केंद्रीय उपकरण पहचान पंजीकरण” के लिए काम कर रहा था और फिर भारत का दूरसंचार विभाग द्वारा एक शक्तिशाली पोर्टल विकसित किया (CEIR Portal) जिसके माध्यम से खोए मोबाइल तथा चोरी हुए मोबाइल फोन को सीधे ट्रैक किया जा सकता है। चलो फिर निचे दिए गए सभी पॉइंट को पढ़े उसके अनुसार आवेदन करे|
CEIR पोर्टल काम कैसे करता है? | How CEIR Portal Work to block Smartphone?
- इसमे सरल तकनीकों (techniques) का उपयोग करके किया जाता है |
- मोबाइल के आईएमईआई नंबर के द्वारा मोबाइल की खोज की जाती है |
- अब यह आईएमईआई (IMEI) क्या है तो जब कोई कम्पनी मोबाइल बनती है तो हर एक मोबाइल को एक International Mobile Equipment Identity (IMEI) याने की प्रत्येक हैंडसेट की एक विशिष्ट पहचान संख्या है | यह हम कैसे पता करे तो आपको आपके मोबाइल फोन के डायल पैड पर *#06# टाइप करने पर आपको १५ डिजिट का क्रमांक मिलता है उसे “अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान” (IMEI) कहा जाता है |
- अब यह CEIR पोर्टल इस विशिष्ट पहचान संख्या (IMEI) के द्वारा उस मोबाइल फोन को ब्लॉक कर देती है | इसके कारण आपका चोरी हुआ मोबाइल हैंडसेट कोई नेटवर्क कवरेज हासिल नहीं कर पाएगा और जिसके पास मोबाइल है वह उस का उपभोग ले पायेगा |
- लेकिन जब वो व्यक्ती उसमे किसी कम्पनी का सिम डालेगा तो वह मोबाइल नंबर CEIR पोर्टल पर रजिस्टर होगा और पुलिस को यह पोर्टल सूचना देगा की मोबाइल इस व्यक्ति के पास है और उसे जप्त करके उचित कार्यवाही करके मोबाइल जमा किया जायेगा |
CEIR पोर्टल पर पंजीकरण/शिकायत प्रपत्र कैसे करे ? How File Compaint on CEIR Portal?
दोस्तों यह सब बहोत सरल है आपको सर्वप्रथम आपके नजदीकी पोलीस ठाणे में एक रिपोर्ट देना होगा और उस FIR/Mobile Missing Complaint की एक कॉपी लेनी होगी और बाकि निचे दिए कागद को जमा करना होगा जो की पंजीकरण करते समय लगेंगे |
- आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो आईडी प्रूफ (कोई भी एक)
- मोबाइल का चालान (Lost Mobile Bill)
- एफआईआर कॉपी FIR/Mobile Missing Complaint
- एक महत्वपूर्ण बात आपको वह मोबाइल नंबर फिर से एक्टिवेट करना होगा उसके लिए आपको सबंधित सिम कार्ड कम्पनी के ग्राहक सेवा केंद्र में जान होगा और वर नंबर जो खोय हुये मोबाइल में था वर फिर सि एक्टिव करना होगा | क्योकि जब आप CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन करोगे तो इसी नंबर पर एक OTP आएगा और वह OTP की पुष्टि होने के बाद ही आपका आवेदन पत्र मान्य किया जायेगा | ( Active Your Previous SIM Card with duplicate sim card )
अब आपको CEIR पोर्टल के अधिकृत website को visit करना होगा या फिर निचे दिए लिंक पर जाकर आप वेबसाइट पर जा सकते है |
इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को भरते समय ऊपर दी गयी कागज आपके पास होना जरुरी है अब आप को फॉर्म कसे भरण है इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है |
अपने मोबाइल फोन को CEIR Portal के माध्यम से ऑनलाइन ब्लॉक कैसे करें | How to block your lost mobile phone by CEIR
- CEIR पोर्टल के अधिकृत website आने के बाद आपको निचे दिया गया पेज दिखेगा.
- अब आपको Block Stolen/ Lost Mobile जो की लाल रंग में होगा उस आप्शन पर क्लीक करे |
- अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जो की निचे दिया है उस फॉर्म में step by step जानकारी भरे |
- Aadhar Card voters ID linking
- अब आपको पाहिले रिक्त जगह पर मोबाइल नंबर भरना है ( वही नंबर जो आपने डुप्लीकेट / Reactive किया हुवा सिम कार्ड नंबर)
- अब IMEI नंबर जो की मोबाइल का चालान (Lost Mobile Bill) पर है |
- हैंडसेट की कम्पनी का नाम डाले |
- हैंडसेट का मॉडल नंबर या नाम डाले |
- अब मोबाइल का चालान (Lost Mobile Bill) को उपलोड करे |
- अब LOST Information के कॉलम में जहा आपका मोबाइल खोया है या फिर चोरी हुवा है उस जगह का नं डाले |
- मोबाइल खोया है या फिर चोरी हुवा है वह तिथि डाले |
- आपके राज्य का नाम , जिल्हे का नाम , पोलीस ठाणे का नाम, चुने |
- अब आपको जो एफआईआर कॉपी FIR/Mobile Missing Complaint प्रदान की गयी हो उसपर एक पोलीस तक्रार ( police Complaint number) नंबर होगा वा डाले|
- अब आप FIR/Mobile Missing Complaint को उपलोड करे |
- अब mobile Owner personal इनफार्मेशन के कॉलम तक आये है |
- अब आपको आपका पूरा नाम टाइप करना है |
- अब आपका पूरा पता टाइप करना है |
- अब आपको आपकी पहेचान देणे हेतु आपका आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो आईडी प्रूफ (कोई भी एक) को सेलेक्ट करना है |
- अब आपने जो भी पहेचान कार्ड चुना है उसको उपलोड करना है |
- अब आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/पैन कार्ड टाइप करना है
- आपकी ईमेल आयडी है तो टाइप करना है |
- अब एक कैप्चा दिखेगा वह टाइप करना है |
- अब जो नंबर आपने डुप्लीकेट / Reactive किया हुवा सिम कार्ड नंबर है वह टाइप करना है और गेट OTP पर क्लिक करना है |
- अब जो OTP आपके मोबाइल पर आया होगा वर टाइप करना है |
- अब अंत में Declaration घोषणा की बॉक्स में क्लीक करके सबमिट करना है |
- अभी आपका आवेदन पत्र सबमिट हुवा है उसका एक नंबर आपके मोबाइल पर आया होगा वह आपकी ID होगी | आप चाहे तो आपके आवेदन अर्ज की एक प्रिंट निकाल कर रखे |
इस तरह से आप अपना CEIR पोर्टल पर पंजीकरण/शिकायत प्रपत्र दर्ज कर सकते है |
CEIR पोर्टल पर मोबाइल ट्रेस हुवा ये कैसे पता करे | How to know Lost Mobile trace by CEIR
ये बड़ा महत्वपूर्ण सवाल है ..| यह भी बहोत सरल है आपको CEIR.GOV.IN पोर्टल पर जाना है जहा आपने आवेदन अर्ज किया था | उसी वेबसाइट पर चेक रिक्वेस्ट स्टेटस आप्शन है उस पर क्लीक करे | आपको निचे दी गया पेज दिखेगा |
यहाँ आपको आपकी रिक्वेस्ट आयडी टाइप करनी है | फिर आपको यह लाइव स्टेटस दिखायेगा की आपके मोबाइल की खोज कहा तक आगयी है |
CEIR पोर्टल पर मोबाइल ट्रेस होने के बाद अनलॉक कैसे करे | How to Unblock Found Mobile on CEIR
जब आपको पुलिसकर्मी खोया हुवा आपका मोबाइल वापस लेने को आये एसा कॉल करेगा और आप पुलिस ठाणे जाने के बाद आपने उनको अनलॉक करके देणे को कहे या फिर आप ceir पोर्टल पर जाकर Un-block Found Mobile इस हरे रंग के आप्शन पर जाकर खुद सि अनब्लॉक करे | ceir पोर्टल को visit करने के बाद आपके निचे का पेज दिखेगा |
- अब आप आपको रिक्वेस्ट आयडी टाइप करनी है |
- आपका मोबाइल नम्बर टाइप करना है |
- अनब्लॉक का करण सेलेक्ट करन है |
- दिया गया कैप्चा टाइप करना है |
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा वह टाइप करना है | कुछ समय बाद आपका मोबाइल रिएक्टिव हो जायेगा |
इसप्रकार से आपका खोया हुवा / चोरी हुवा मोबाइल आप ब्लॉक कर सकते है और उसे वापस पा सकते है |
गूगल का उपयोग करके खोया / चोरी हुए फोन को कैसे खोजें | How to Find Lost Mobile Using Google
आप आपके गूगल ईमेल आयडी से भी आपका खोया / चोरो हुवा मोबाइल खोज सकते है | इसकी step by step प्रक्रिया निचे दी गयी है |
- सर्वप्रथम आपको android.com/find इस साईट पर जाना होगा याफिर प्ले स्टोर “Google Find My Device” नाम का एक एप डाउनलोड करन पड़ेगा ।
- अब आपको वही इमेल से लॉग इन करना होगा जो उस मोबाइल में आप इस्तेमाल करते थे अब आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा |
- यदि आप पास एक अधिक फ़ोन हैं, तो स्क्रीन के शीर्ष पर खोए हुए फ़ोन पर क्लिक करणा होगा।
- इसके बाद आपके खोए हुए फ़ोन में एक से अधिक उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल हैं, तो उस Google खाते से साइन इन करें जो मुख्य प्रोफ़ाइल पर है।
- अब खोए हुए फोन lost mobile phone को एक सूचना मिलती है।
- गूगल Map पर, आपको इस बारे में जानकारी प्राप्त होगी कि फ़ोन कहाँ है।
- अब यहाँ पर उस मोबाइल को रिंग डे सकते है या sms भेज सकते है | लेकिन ये तभी संभव होगा जब उस मोबाइल पर इंटेरनेट सुरु हो |
- आप को लास्ट लोकेशन मिल सकती है |
- लेकिन चोरी किया गया मोबाइल को जादा तर लोग ऑफ ही रखते है तो पहले वाला सिस्टम ही उपयोग करे CEIR पोर्टल का उपभोग ले |
अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट है आपका समाधान हुवा है तो इस पोस्ट को आपके सभी रिश्तेदार या मित्रो को भेजना न भूले |
CEIR Portal FAQs
CEIR पोर्टल क्या है ? What is CEIR Portal?
Ans :- भारत सरकारद्वारा खोए हुए मोबाइल फोन को खोजें हेतु तथा नकली मोबाइल फोन बाजार पर अंकुश लगाने हेतु एक पोर्टल का निर्माण किया है जिसका नेम है “CEIR पोर्टल पंजीकरण” इसका फुल फॉर्म है “Central Equipment Identity Registration” हिंदी भाषा में इसे केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल कहते है. उपभोक्ता के सुरक्षा हेतु तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियो के लिए यह पोर्टल निर्माण क्या गया है |
How to find lost mobile | खोया/गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे ब्लॉक करें?
Ans :- आपको अपना खोया/गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन वापस मिलने हेतु आप ceir पोर्टल का उपयोग करके अपना मोबाइल ब्लॉक कर सकते है |
Follow Us on Social Media