NPS – एनएसडीएल अकाउंट NSDL से मेच्योरिटी से पहले 25% पैसा कैसे निकाले ?
NPS LATEST Update 2022:- पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) पेंशधारकों के लिए खुश खबर लाई है। की अब पेंशन धारक NPS Subscriber कर्मचारी आपना पूरा पैसा निका लेने की अनमति प्रदान की है। अब PFRDA ने कहां हैं कि जिस पेंशन धारक कर्मचारी का Tocal pention Capital कुल पेंशन कोपर्स 5 लाख या उससे कम रुपए होगा वह अपना पेंशन की रक्कम बिना एन्यूटी खरीदे बिना अपना पूरा पैसा NPS INVESTED money Widraw कर सकते हैं।
NPS धारक कर्मचारी निकाल सकते है पूरा पैसा?
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के अनुसार जोभी पेंशधारक की कुल जमा राशि 5 लाख या उससे कम हैं वह कर्मचारी अपने परमानेंट रिटारमेण्ट एकाउंट से अपना पूरा पैसा बिना एन्यूटी खरीदे निकाल लेने का विकल्प अब जारी कर दिया है।
NSDL – NPS Subscriber कर्मचारी के लिए खबर है कि PFRDA के। न्यूनतम नियमो के अनुसार एनपीएस कर्मचारी कुल पेंशन कोपर्स 5 लाख या उससे कम रुपए है वह अपने पेंशन की रक्कम बिना एन्यूटी खरीदे बिना अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं । यहां एन्यूटी का मतलब हैं की, Insurance Company सें पेंशन खरीदाना हैं। Can I withdraw NPS INVESTED money?
पेंशन धारक कर्मचारी के लिए खुश खबर लाई है। की अब पेंशन धारक NPS Subscriber कर्मचारी को आपना पूरा पैसा निकाल लेने की अनुमति PFRDA प्रदान की है। अब PFRDA ने कहां हैं कि जिस पेंशन धारक कर्मचारी का Tocal pention Capital कुल पेंशन कोपर्स 5 लाख या उससे कम रुपए होगा वह अपना पेंशन की रक्कम बिना एन्यूटी खरीदे बिना अपना पूरा पैसा NPS INVESTED money withdraw कर सकते हैं।
NPS withdraw Rules in Hindi language । How can I withdraw money from NPS or NSDL account?
NPS-NSDL धारक कर्मचारी चाहे तो अपने रिटायर्ड मेंट्स से पहिले कुछ NPS जमा राशि को कुछ नियम और शर्तों आधार पर निकाल सकते हैं। PFRDA पेंशन कोष नियामक के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली NPS को आसान बनाने हेतु अंशधारकको निकासी यानी Partial widrawval निकाल लेने अनुमति दी हैं।
PFRDA new GR update: पेंशन कोष नियामक के PFRDA ने एक परिपत्रक जारी करते हुए कहा हैं की, जिस NPS धारक कर्मचारी ने ०३ साल तक एनपीएस में योगदान दिया है वर NPS कर्मचारी अपने कुल कोष से २५% रक्कम कि निकासी कर सकता हैं।
आपको एक बात स्पष्ट करदे की, NPS धारक कर्मचारी 03 वर्ष बाद आपाना पैसा निकाल सकती हैं लेकिन उसके लिए कुछ अटी और शर्तें दी गई हैं। की NPS-NSDL धारक कर्मचारी PFRDA के शर्तो को मुताबिक सिर्फ 25% राशि की निकासी कर सकता हैं। अपने कुल जमा रकम से 25% पैसा NPS धारक कर्मचारी निकाल सकता है।
NPS Rules to Partial widrawval 2022 । एनपीएस धारक कौनसी कारण पैसा निकाल सकता हैं?
NSDL-NPS धारक कर्मचारी आगे दिए गई कार्य तथा कामों के निये अपना २५% पैसा एनपीएस अकाउंट से निकाल सकता हैं । आंशिक निकासी के लिए PFRDA के नुसार कुछ कारण नीचे दिए हैं।
Purpose of widrawval money form NPS Account । NPS-NSDL Portial Widrawval rules । NPS अंशधारक नीचे दीगई कारणों की वजह से 25% राशि निकाल सकते हैं।
- बच्चों की पढ़ाई हेतु।
- बच्चों की शादी हेतु।
- घर खरीद ने हेतु।
- अपना गुर्दा खराब होने पर
- लखवा बीमारी होने पर।
- हदय संबंधी बीमारी होने पर।
- अंधत्व आने पर
- स्ट्रोक की बीमारी होने पर।
- अन्य किसी गंभीर अजार या बीमारी के लिए।
इन कारणों के लिए NPS धारक अपना पैसा निकाल सकता हैं। और एक बात ध्यान रखे कि यह निकासी इनकम टैक्स नियमों के तहत फ्री होगी।
Document list for NPS 25% money widrawval । एनपीएस एकाउंट से 25% राशि निकाल लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़।
- Pan Card
- Bank cancel check
- Pay slips
- ID card
ऊपर दी गई दस्तावेज़ जमा करके आप संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन अर्ज करके एनपीएस अकाउंट से 25% रकम निकाल सकते है।